India got off to a solid start thanks to their new opening combination of Shikhar Dhawan and Ruturaj Gaikwad. But the hosts hit back through their skipper as Dasun Shanaka sent back debutant Gaikwad to pull one back for his team. Another debutant Devdutt Padikkal has now joined the action in the middle with the Lankans using their spinners to try and choke the visitors.
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारती टीम के कप्तान शिखर धवन को इस मैच में नया जोड़ीदार मिला। उनके साथ ओपनिंग करने के लिए रितुराज गायकवाड़ आए, जो अपना पहला टी20 मैच खेल रहे हैं। दोनों ने 6 ओवर के पावरप्ले में बिना विकेट खोए 45 रन बटोरे। हालांकि, अगले ही ओवर में रितुराज गायकवाड़ 18 गेंदों में 21 रन बनाकर दसुन शनाका की गेंद पर मिनोद भानुका के हाथों कैच आउट हो गए, भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया, इस मैच में श्रीलंकाई टीम के कप्तान दसुन शनाका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
#IndvsSL #2ndT20I #RuturajGaikwad